ओवल (ईएमएस)। इंग्लैंड के जैक क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन एक रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। इन दोनो ने भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा बार पचास से अधिक रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया है। वहीं इससे पहले ये रिकार्ड एलेस्टेयर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस के नाम था। कुक और स्ट्रॉस के बीच सात बार पचास से अधिक रनों की साझेदारी हुई थी। क्रॉली और डकेट ने पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी करते हुए टेस्ट में 8वीं बार भारत के खिलाफ 50 से अधिक रनों की साझेदारी की है। वहीं भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक रनों की साझेदारी के मामले में अब तक वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स की जोड़ी ही नंबर एक पर थी। ग्रीनिज और हेन्स की जोड़ी ने आठ बार पचास से अधिक रनों की साझेदारी की थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर ने भी भारत के खिलाफ सात बार साझेदारी की थी। इसके अलावा बिल लॉरी और बॉब सिम्पसन के बीच भी सात बार पचास से अधिक रनों की साझेदारी हुई थी। गिरजा/ईएमएस 02 अगस्त 2025