भोपाल (ईएमएस)। नरेला विधानसभा क्षेत्र में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत मंगलवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का नेतृत्व सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने किया। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ अशोका गार्डन स्थित नर्मदा परिक्रमा पार्क से हुआ। यात्रा वार्ड क्रमांक 69 के विभिन्न मार्गों से होते हुए आगे बढ़ी। रक्षाबंधन महोत्सव से पूर्व कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के साथ निकली इस यात्रा में देशभक्ति का अद्भुत उत्साह देखने को मिला। स्थानीय रहवासियों ने तिरंगा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा में हर वर्ग, हर आयु के नागरिकों ने भाग लिया और हाथों में तिरंगा थामकर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के उद्घोष से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। मंत्री श्री सारंग ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान देशभक्ति की भावना को और प्रगाढ़ कर रहा है। उन्होंने नरेला विधानसभा के सभी नागरिकों से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों, संस्थानों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया। अजय सोलंकी १२ अगस्त २०२५ ईएमएस