क्षेत्रीय
13-Aug-2025
...


‘मोर तिरंगा मोर अभिमान’ अभियान के तहत राष्ट्रसेवा का संदेश कोरबा (ईएमएस) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “मोर तिरंगा-मोर अभिमान” अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी कोरबा नगर मंडल द्वारा वार्ड क्रमांक 7, धनवार पारा स्थित महामाया मंदिर परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। महामाया मंदिर कोरबा की एक प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर है, जिसकी साफ-सफाई और हरियाली संरक्षण के इस प्रयास में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोपाल मोदी जिला अध्यक्ष, भाजपा कोरबा, संजू देवी राजपूत महापौर, नगर पालिक निगम कोरबा, जागेश लांबा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा एवं पूर्व महापौर कोरबा, रितु चौरसिया प्रदेश मंत्री, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, सरजू अजय जिला अध्यक्ष, अनुसूचित जाति मोर्चा, योगेश मिश्रा अध्यक्ष, कोरबा नगर मंडल, धनश्री साहू पार्षद, वार्ड 7, राम शंकर साहू महामंत्री, कोरबा मंडल, राहुल नवनीत शुक्ला, उत्तम जायसवाल मंडल उपाध्यक्ष, पूर्णिमा पासवान, सूरज पांडे, प्रमिला सागर, रूबी सागर, भोलू यादव, निमेश्वरी पवार, विजय गुप्ता, राजेंद्र सिंह राजपूत, शांति यादव, सुकेश दलाल, अजय साहू, दीपक यादव, नवीन जायसवाल, कमलेश कश्यप, बबलू राठौर, बजरंग यादव, उदय श्रीवास्तव, हेमलाल टंडन, राहुल श्रीवास सहित अनेक कार्यकर्ता बंधु आदि उपस्थित रहे। 13 अगस्त / मित्तल