क्षेत्रीय
13-Aug-2025
...


दरवाजा तोड़कर घुसा ग्रामीण के मकान में * पांच लोगों का किया गया रेस्क्यू * कटघोरा वन मंडल की घटना * हाथी मित्र दल ने छत के रास्ते निकाला लोगों को कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत वन मंडल कटघोरा में 50 हाथी अलग-अलग झुंड में घूम रहे हैं। केंदई रेंज में झुंड से अलग होकर एक दंतैल हाथी ग्राम परला नवापारा में दरवाजे को तोड़कर एक ग्रामीण के घर अंदर घुस गया। परिवार के 5 सदस्य कमरे में दुबके रहे। इसके बाद हाथी मित्र दल के सदस्यों ने छत के ऊपर से अंदर जाकर सभी का रेस्क्यू किया। हाथी घर के भीतर रखे धान और चावल को खा गया। ग्राम कापा नवापारा निवासी चंपा बाई अपने पुत्र सीरनलाल, उसकी पत्नी, दो बेटे एक भांजे के साथ रहती है। रात 12 बजे दंतैल हाथी उसके मकान के दरवाजे को तोड़ अंदर घुस गया। आवाज सुनकर सभी उठ बैठे। चंपा बाई ने शोर मचाया और लोगों को जगाया। ह्यथी घर के भीतर रखे धान को खाने लगा, लेकिन सभी सदस्य दूसरे कमरे में दुबके रहे। उन्होंने तुरंत हाथी मित्र दल को इसकी सूचना दी। हाथी मित्र दल के ईश्वर प्रसाद जान जोखिम में डालकर छत के रास्ते भीतर घुसे और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। उस समय हाथी घर के भीतर ही था। रेस्क्यू करने से सभी की जान बच गई। एतमानगर रेंज में 23 हाथी घूम रहे हैं। इनमें से एक हथिनी को गर्भवती बताया जा रहा हैं। 13 अगस्त / मित्तल