- बच्चो को स्कूल के लिये तैयार की बात पर हुई थी अनबन भोपाल(ईएमएस)। शहर के अशोका गार्डन थाना इलाके में रहने वाली चार बेटियों की मां ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। विवाहिता का सुबह के समय बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करने की बात को लेकर पति से मामूली विवाद हो गया था। विवाद के बाद गुस्से में आकर पत्नी पुष्पा नगर में रहने वाली अपनी बहन के घर जाने के लिए निकल गई थी। हालांकि पति उस रास्ते से ही मनाकर वापस घर ले आया और बाद अपने काम पर चला गया। उसके जाने के थोड़ी देर बाद ही पड़ोसियों ने उसे पत्नी के फांसी लगाने की सूचना दी। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दशमेश नगर में रहने वाला शाहबाज खान ऑटो चलाता है। उसके परिवार में पत्नी हिना खान (30) सहित चार बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी 14 साल की है। गुरुवार सुबह बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करते समय पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। दरअसल बच्चों के जूते, मोजे और मैली ड्रैस देखकर पत्नि को फटकार दिया था। विवाद बढने पर हिना नाराज होकर पुष्पा नगर में रहने वाली अपनी बड़ी बहन के घर जाने के लिए निकल गई। पति शाहबाज उसके पीछे गया और पत्नी को मनाकर वापास ले आया। घर आने के कुछ देर बाद शाहबाज ऑटो लेकर अपने काम पर निकल गया, वहीं बच्चियां स्कूल चली गई। करीब आधा घंटे बाद उसके पड़ोसी ने फोन कर बतायसा की हिना ने फांसी लगा ली है। शाहबाज फौरन घर पहुंचा और पत्नी को फंदे से उतारकर इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचा लेकिन त तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौपतेुं हुए आगे की जॉच शुरु कर दी है। जुनेद / 16 अगस्त