क्षेत्रीय
16-Aug-2025
...


- कुख्या बदमाश राजा खटीक से हो रहा था नसीम का विवाद अमित बीच बचाव करने आया भोपाल(ईएमएस)। शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में स्थित लीलाधर कॉलोनी में बीती 28 जून की देर रात शहर के कुख्या बदमाश नसीम बन्ने खां और उसके साथियो द्वारा अमित वर्मा नाम के युवक की सरेराह गोली मारकर हत्या का वीडियो करीब डेढ़ महीने बाद सोशली मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि अमित नसीम और राजा खटीक के बीच हो रहे विवाद के दौरान बीच में खड़ा होकर समझाइश दे रहा था। नसीम ने गोलिया चला दी, दो गोलियां अमित के सिर और पेट में लगी थीं जिससे उसकी मौत हो गई। हत्याकांड के समय अमित वह अपने दोस्त का जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहा था। तभी दो बाइक से आए नसीम और उसके बदमाश साथियो ने वहॉ आकर मौके पर मौजूद छोला मंदिर थाना इलाके के कुख्यात अपराधी राजा खटीक के साथ गाली-गलौच करनी शुरु कर दी। राजा अमित के दोस्त आशू का बड़ा भाई था, राजा ने हाथ में फरसा लेकर नसीम के साथियों को खदेड़ना चाहा। इसी बीच नसीम बन्ने खां ने फायरिंग की और अमित की दो गोलियां मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने चार फायर और किए फिर दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। मुख्य हमलावर नसीम और उसके साथी बदमाश राजा खटीक हो ठिकाने लगाना करना चाहते थे। राजा वारदात के समय अमित के साथ था। फुटेज में हाथ में फरसा लेकर युवकों को खदेड़ने का प्रयास करता दिख रहा है। मृतक अमित पिता राधेश्याम वर्मा बरखेड़ी फाटक गली नंबर दो खटीकपुरा में रहता था। वह एक गार्मेंट्स शॉप में काम करता था। घटना वाले दिन वह लीलाधर कॉलोनी में रहने वाले अपने दोस्त आशू खटीक का जन्मदिन मनाने दोस्तों के साथ आशू के घर रात करीब 12 बजे पहुंचा था। अमित की हत्या के बाद एफआईआर दर्ज कराने वाला आशु राजा खटीक का छोटा भाई है। बाद में सामने अया की राजा खटीक पिछले दिनों श्यामला हिल्स, छोला सहित कई लूट की वारदात में शामिल रहा है। राजा का गिरोह कलेक्शन एजेंटों को निशाना बनाकर लूटपाट की वारदात का अंजाम देता है। नसीम के साथी वसीम का छोटा भाई नदीम, राजा के साथ लूट की वारदात में शामिल रहा है। राजा और उसके बीच लूट की रकम की हिस्से को लेकर विवाद हुआ था। तब राजा ने नदीम के साथ मारपीट कर दी थी। इसी बात का बदला लेने के इरादे से वसीम और नदीम साथियों के साथ राजा के घर पहुंचे। जहां हुए विवाद के बाद नसीम ने राजा पर फायरिंग की, हालांकि गोली राजा को न लगते हुए अमित को लगी और उसकी मौत हो गई। बदमाश नसीम के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी, लूट और डकैती का प्रयास, अड़ीबाजी जैसे 46 केस दर्ज हैं। जुनेद / 16 अगस्त