क्षेत्रीय
16-Aug-2025
...


- दो पहिया वाहन सवार अज्ञात आरोपियो ने पीछे से किया वार भोपाल (ईएमएस)। शहर के देहात थाना इलाके के बिलखिरिया क्षेत्र में गुरुवार देर रात सरेराह बी.टेक छात्र पर अज्ञात दो पहिया वाहन सवार आरोपी पीछे से चाकू मारकर फरार हो गए। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जहॉ शुक्रवार सुबह उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला कायम कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से ग्राम मूसा देही छिंदवाड़ा का रहने वाला नीतेश चंद्रवंशी (22) बीते तीन सालों से भोपाल के कोकता नंबर एक में सुनील के मकान में किराए से रहते रायसेन रोड के प्राइवेट कॉलेज से बी.टेक थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। उसके साथ ही प्रशांत नाम का दोस्त भी रहता है। नीतेश पढ़ाई के साथ ही योजाकी नाम की वायर कंपनी में नौकरी भी करता था। गुरुवार देर रात करीब 11:30 बजे नीतेश रोजाना की तहर कंपनी की बस घर से थोड़ी दूरी पर मेंन रोड पर उतरा था। यहां से वह पैदल घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते मे उसे पीछे से दो पहिया वाहन पर सवार होकर आये अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मार दिया। चाकू के घातक वार से उसके खून निकल आया और लहूलुहान हालत में उसने दोस्त प्रशांत को फोन कर मदद के लिए बुलाया। प्रशांत ने पुलिस को बताय की नीतेश ने उसे बताया कि अज्ञात एक्टिवा सवार दो युवकों ने पीछे से उसे चाकू मारा और फरार हो गए। नाजूक हालत में नीतेश को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया जहॉ अगले दिन सुबह के समय उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर छात्र के परिवार वाले भोपाल पहुंच गये थे, मामला दर्ज कर पुलिस ने पीएम के बाद शव परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक की हालत नाजूक होने के कारण उसके मृत्यू पूर्व बयान दर्ज नहीं किये जा सके थे। मृतक के पीट और कमर पर चाकू के दो गहरे वार हैं। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्ररकण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। जॉच टीम आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही हैं। जुनेद / 16 अगस्त