क्षेत्रीय
16-Aug-2025
...


- पहली मंजिल पर रहता था मृतक, आत्महत्या मान रही पुलिस भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के छोला मंदिर इलाके में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक अपने परिवार के साथ एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर किराए से रहता था। जबकि उसका शव घर की तीसरी मंजिल स्थित खाली कमरे में मिला है। उसकी लाश जमीन पर पड़ी थी, और गले में फांसी का फंदा कसा था। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राकेश शाक्य (28) पुत्र प्रकाश शाक्य शिव शक्ति नगर छोला मंदिर थाना क्षेत्र में परिवार के साथ किराए के कमरे में रहता था। राकेश मूलरूप से विदिशा जिले का रहने वाला था, काम की तलाश के चलते करीब आठ महीने पहले ही वह पत्नी और दोनों बच्चों के साथ भोपाल आकर मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। उसकी पत्नि ने पुलिस को बताया की गुरुवार रात करीब 8 बजे पति राकेश उससे खाना बनाने का कहकर छत पर चला गया था। खाना बनाने के बाद पत्नी ने उसे नीचे आने के लिये कई बार आवाजे दी लेकिन राकेश ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद पत्नी उसे बुलाने के लिये छत पर पहुंची वहॉ उसे पति का शव जमीन पर पड़ा नजर आया। उके गले में पत्नी की ही साड़ी का बना हुआ फांसी का फंदा कसा हुआ था। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनो को सौपं दिया है। शुरुआती जॉच के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि मृतक ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है, लेकिन उसकी मौत के बाद फंदा टूटने से उसकी लाश फर्श पर गिर गई। फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या से जुड़ा मानकर आगे की छानबीन कर रही है। जुनेद / 16 अगस्त