- सीसीटीवी कैमरे तोड़े, डीवीआर भी ले गए - ग्रिल काटकर घुसे थे बदमाश भोपाल(ईएमएस)। प्रदेश कांग्रेस पार्टी में कोषाध्यक्ष और कारोबारी गोविंद गोयल के मालवीय नगर में स्थित कार्पोरेट ऑफिस में चोरों ने सेंध लगाते हुए लाखो का माल समेट लिया और फरार हो गए। बैखौफ बदमाशो ने वारदात को अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र के पॉश इलाके में अंजाम दिया है, जो काफी सुरक्षित क्षेत्रो की लिस्ट में आता है। अज्ञात बदमाश ऑफिस की खिडक़ी की ग्रिल काटकर भीतर घुसे और आराम से तलाशी लेने के बाद दो लाख रुपए समेत लाखों का माल बटोरकर चंपत हो गए। थाना पुलिस के अनुसार गोविंद गोयल पिता स्वर्गीय बालकिशन गोयल (72) अगरबत्ती, आटा-नमक के अलावा अन्य उत्पादों का निर्माण करते हैं। इन प्रॉडक्ट को बेचने के साथ ही अपने कारोबार का संचालन वह मालवीय नगर स्थित ऑफिस से करते है। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है की बीती 13-14 अगस्त की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए ग्रिल काटकर भीतर घुसे। बदमाश यहॉ से दो मोबाइल, दो कंप्यूटर के अलावा दराज में रखी दो लाख की नकद चुराकर कर ले गए। इतना हीं नहीं शातिर बदमाशो ने फरार होने से पहले यहॉ सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया और कैमरो की डीवीआर भी निकालकर ले गए। जॉच के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला कायम कर आसपास लगे कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। जुनेद / 16 अगस्त