क्षेत्रीय
16-Aug-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश में सभी शराब दुकानें बंद रही। इसका फायदा उठाने के लिये शराब तस्कर अवैध तरीके से शराब का स्टॉक कर रहे थे। ऐसे ही एक मामले का खुलासा गोविंदपुरा पुलिस ने करते हुए दो लावारिस कारो को जप्त कर उसमें रखी 68 हजार रुपए की शराब बरामद की है। थाना पुलिस के अनुसार स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा तैयारियों के बीच पेट्रौलिंग के दौरान टीम को दो कारें जिनमें एक क्रेटा कार नबंर एमपी-04-सीटी-8786 और दूसरी मारुति स्टीम कार नंबर एमपी-04-सीए-3367 साकेत नगर स्थित पंचवटी मार्केट के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली थी। 15 अगस्त की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए इन दोनों कारों को संदिग्ध माना गया। दोनो कारें लॉक थी, काफी प्रयासो के बाद भी जब उनसे संबधित किसी व्यक्ति की जानकारी नहीं लगी तब कारों की तलाशी लेने के लिए उनका लॉक खुलवाने मैकेनिक को बुलाया गया। लॉक खोलने के बाद क्रेटा कार के अंदर से 45 हजार कीमत की 12 पेटी मिली। शराब की बोतल में राजगढ़ में पैंक होने की पर्ची लगी थी। वहीं स्टीम कार से 23 हजार कीमत की पांच पेटी अलग-अलग कंपनी की शराब मिली। दोनों कारों से अवैध शराब बरामद होने पर पुलिस ने आबकारी एक्ट के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। पुलिस का कहना है कि कार मालिकों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। जिसके बाद पता चल सकेगा कि इन वाहनों से कौन व्यक्ति शराब की तस्करी कर रहा था। जुनेद / 16 अगस्त