भोपाल(ईएमएस)। शहर के एमपी नगर थाना क्षेत्र इलाके में स्थित एक निजी मीडिया ऑफिस में काम करने वाले ग्राफिक्स डिजायनर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया गया है की ऑफिस में ध्वजारोहण के बाद अचानक युवक की तबीयत बिगड गई थी। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलतः इटारसी का रहने वाला कपिल चौरसिया पिता प्रकाश चौरसिया (25) यहां फिलहाल 12 नंबर बस स्टाप के पास अपने दोस्त के साथ रहते हुए ज्योति टॉकीज के पास एनएक्स मीडिया में ग्राफिक्स डिजाइनिंग की नौकरी करता था। 15 अगस्त को सुबह के समय कपिल चौरसिया झंडा फहराने के लिये ऑफिस गया था। झंडावंदन के बाद सभी लोग एक साथ बैठकर नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत खराब होने लगी और वह बेसूध हो गया। ऑफिस के साथी कर्मचारी उसे इलाज के लिए फौरन ही जेपी अस्पताल लेकर पहुचें गए। यहां डाक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित करते हुए पुलिस को सूचना दे दी। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया है। पुलिस का कहना है, कि हादसे की सूचना मिलने पर परिवार वाले भोपाल पहुचं गये है, उनकी मौजूदगी में शव का पीएम कराने के बाद शव उन्हें सौपं दिया जायेगा। और पीएम रिपोर्ट मिलने पर ही मौत का सही कारण साफ हो सकेगा जिसके आधार पर ही आगे की जांच के बिंदु तय किये जायेगें। जुनेद / 16 अगस्त