राज्य
21-Aug-2025
...


- भोपाल से दिल्ली तक हजरो सीसीटीवी खंगाले, तक आया पकड़ में - कार के पार्टस खोलकर बैचने की फिराक मे था आरोपी भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की एमपी नगर पुलिस ने 17 लाख की लग्जरी ऑडी कार चोरी करने वाले आरोपी को मायापुरी दिल्ली से गिरफ्तार करते हुए कार को भी बरामद कर लिया है। शातिर आरोपी दिल्ली में कार के पार्टस खोलकर बैचने की फिराक मे था। टीआई एमपी नगर जयहिन्द शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की फरियादी रविकांत त्रिपाठी ने शिकायत की थी, की उनकी ऑडी कार जिला अदालत के पास से चोरी हो गई है। जॉच के बाद पुलिस ने 28 जुलाई 2025 को अज्ञात के खिलाफ मामला कायम किया था। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम ने हाथ लगे सुरागो के आधार पर घटना स्थल से दिल्ली तक आने-जाने वाले रास्तो पर लगे हजारो सीसीटीवी कैमरे खंगाले। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार टीम ने चोरी गई कार सहित आरोपी वाहन चोर को मायापुरी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रोशन अहिरवार पिता हरि अहिरवार (25) मायापुरी साउथ वेस्ट दिल्ली के रुप में हुई है। आरोपी ने बताया की वह कार को खोलकर उसके पार्टस अलग-अलग कर बेचने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। जुनेद / 21 अगस्त