- 2023 में किशोरी का अपहरण कर कई बार बेचा गया, दो साल बाद हुई थी बरामद - 26 आरोपियो की भूमिका आई थी सामने, डेढ़ दर्जन हो चुके है गिरफ्तार - सुनवाई सुनवाई के दौरान पीड़िता ने दुष्कर्म के आरोपियो के साथ लिया था एडवोकेट यावर का नाम भोपाल(ईएमएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो साल पहले हुए किशोरी के अपहरण, मानव तस्करी और दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में शहर की अशोका गार्डन थाना पुलिस ने रेप के आरोप में शहर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता यावर खान को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक रेप और देह व्यापार के मामले में 24 अगस्त को पॉक्सो कोर्ट में गवाही के दौरान पीड़िता ने भोपाल कोर्ट के अधिवक्ता वकील यावर खान का नाम दुष्कर्म के आरोपियों के साथ लिया था। पीड़िता के कथन के आधार पर 11 सितंबर को कोर्ट ने केस में उचित कार्रवाई को लेकर अशोका गार्डन पुलिस को पत्र लिखा था। कोर्ट के लेटर के साथ पीड़िता के बयानों की कॉपी को भी संलग्न किया गया था। अदालत द्वारा दिये गये लेटर पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने शनिवार देर रात वकील यावर खान को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। कोर्ट में पीड़िता ने बयान में कहा था, कि आरोपियों के वकील यावर खान ने भी ऑफिस और बिट्टन मार्केट स्थित मकान में बुलाकर उसके साथ कई बार ज्यादती की। पीड़िता ने अपने बयान में यह भी कहा की वह यह बात कोर्ट में पहली बार इसलिए बता रही है, कि इससे पहले उसे वकील का नाम याद नहीं था। कोर्ट में बयान के दौरान किसी अन्य वकील ने जब आरोपी के वकील का नाम लिया, तब उसे यावर खान का नाम याद आया। कोर्ट ने पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए हैं। मामला 9 दिसंबर 2022 का है। * यह था पूरा मामला जानकारी के अनुसार साल 2023 में 15 साल की नाबालिग का अशोका गार्डन थाना क्षेत्र से अपहरण कर लिया गया था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला कायम कर उसकी खोजबीन के प्रयास शुरु किये। करीब 2 साल बाद किशोरी को अशोक नगर जिले से दस्तयाब किया गया, उस समय वह बबलू जैन नामक युवक के साथ मिली। जब बबलू जैन युवक से पूछताछ की गई तो तब बताया कि उसने उसको 2 लाख रुपए में खरीदा था। जब पीड़िता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि भोपाल से अपहरण होने के बाद उसे रायसेन ले जाया गया था, रायसेन लाने के बाद उसे अलग-अलग जगह पर बेचा गया था। इन दो सालों में तीन से चार जगह बार-बार उसे बेचा गया और हर जगह पर उसका शोषण किया गया। नाबालिग ने पुलिस को 6 आरोपियों के नाम बताए थे। पुलिस की आगे की छानबीन में सामने आया की कि यह केवल एक साधारण दुष्कर्म का मामला नहीं, बल्कि एक संगठित गिरोह से जुड़ा अपराध है। जिसमें अपहरण, मानव तस्करी, अंग व्यापार और देह व्यापार की भी कड़िया जुड़ी हैं। सूत्रो के मुताबिक जांच में अब तक 26 आरोपियो की भुमिका सामने आ चुकी है, जिनमें से 18 को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में पुलिस ने जनवरी में भोपाल के ही रहने वाली एक महिला और उसके पति समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस जांच में सामने आया था ,कि आशोक नगर में रहने वाले जिस व्यक्ति को बेचा गया था, उससे नाबालिग की शादी आर्य समाज के माध्यम से करवाई गई थी। इसके एवज में आरोपियों ने 2 लाख रुपए लिए थे। इसके बाद इस साल की शुरुआत में अशोका गार्डन थाना पुलिस ने पीड़िता के अपहरण और बलात्कार को लेकर एफआईआर दर्ज की थी। जुनेद / 14 सितंबर