राज्य
23-Aug-2025


इन्दौर (ईएमएस) फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक से लोन लेने का प्रयास करने वाले दो ठगों को पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है और ये दोनों ठग आधार और पैन कार्ड में हेरफेर कर अलग-अलग बैंकों से करीब 50 लाख रुपए का लोन पहले भी ले चुके हैं। एसीपी आदित्य पटले के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के नाम रवि पाल उम्र बत्तीस साल निवासी नोएडा और देवेंद्र सिंह उम्र तीस साल निवासी मेरठ हैं। ये दोनों दोनों खुद को ब्लू स्टार कंपनी का कर्मचारी बताकर नकली सैलरी स्लिप पेश करते थे। एसीपी के अनुसार पुलिस जांच में यह पाया गया कि रवि पाल ने शैलेष अहिरवार को झांसा देकर उसके आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर लिंक करवा लिया। इसके बाद ओटीपी से आधार का पता इंदौर का कर दिया और उस पर अपनी फोटो लगा दी। इसी नकली आधार से फर्जी पैन कार्ड बनवाकर दोनों ने बैंक से लोन लिया। शिकायत के बाद विजय नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि इन्होंने इसी तरह अन्य शहरों में भी लोन लिया है। आनन्द पुरोहित/ 23 अगस्त 2025