राज्य
23-Aug-2025
...


- बिहार में विकास, सुशासन और सुरक्षा की गारंटी है मोदी-नीतीश की जोड़ी- उमेश सिंह कुशवाहा पटना, (ईएमएस)। शनिवार को वाल्मीकिनगर में आयोजित एनडीए विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़े विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि यही वह पावन भूमि है, जहाँ से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्याग्रह आंदोलन का बिगुल फूंककर अंग्रेजों को घुटनों पर लाने का कार्य किया था। उन्होंने कहा कि यह वही भूमि है, जहाँ से एनडीए ने जिलावार कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत की और पूरे प्रदेश में उसे अपार सफलता प्राप्त हुई। अब इसी धरती से एनडीए विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत हो रही है, जो निस्संदेह ‘2025 में 225 और फिर से नीतीश’ के संकल्प को साकार करने में एक महत्वपूर्ण कड़ी सिद्ध होगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में देश और बिहार दिन-दूनी, रात-चौगुनी प्रगति की राह पर अग्रसर हैं। बीते दो दशकों में नीतीश सरकार की सर्वस्पर्शी एवं समावेशी विकास नीतियों से समाज के हर वर्ग और हर क्षेत्र को लाभ मिला है। हाल के दिनों में हमारे नेताओं द्वारा प्रत्येक घरेलू उपभोक्ता को 125 यूनिट मुफ्त बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि तथा आने वाले पाँच वर्षों में एक करोड़ नौकरी और रोजगार सृजन सहित कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की गई हैं, जो सीधे तौर पर आम जनता को लाभान्वित करेंगी और बिहार की प्रगति को नई ऊँचाइयों पर ले जाएँगी। श्री कुशवाहा ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और उमंग यह स्पष्ट रूप से दर्शा रहा है कि 2025 की जीत 2010 से भी बड़ी और ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बंद मुट्ठी की तरह एकजुट होकर मोदी-नीतीश की जोड़ी को सशक्त बनाने का संकल्प लें और जो लोग झूठ की दुकान खोलकर जनता को भ्रमित करने में लगे हैं और बिना काम के क्रेडिट के लिए व्याकुल हैं, उन्हें मुहतोड़ जवाब दें। साथ ही, उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल और तेजस्वी के पास कोई वास्तविक मुद्दा नहीं है, इसलिए वे वोट अधिकार यात्रा के बहाने पार्टी बचाने की यात्रा पर निकले हैं, लेकिन उनकी असलियत से सभी वाकिफ हैं और आगामी चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोजपा (आर0) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, विधायक संजीव चौरसिया, पार्टी के जिला अध्यक्ष सह विधानपार्षद भीष्म सहनी, विधायक रिंकू सिंह, अनंत कुमार गुप्ता (रालोमा) के श्याम सुंदर शरण हम (से0) सहित एनडीए के कई वरीय नेतागण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद रहे। संतोष झा- २३ अगस्त/२०२५/ईएमएस