राज्य
27-Aug-2025
...


- भिंड में खाद संकट को लेकर कलेक्टर आवास पर प्रदर्शन भिंड (ईएमएस)। खाद संकट को लेकर किसानों की समस्या उठाने पहुंचे भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच बुधवार को बड़ा विवाद हो गया। इस दौरान विधायक ने कलेक्टर पर थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाया और गाली-गलौज की। समर्थकों ने भी “भिंड कलेक्टर चोर है” के नारे लगाए। दरअसल, विधायक कुशवाह अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर आवास पर पहुंचे थे। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव मेन गेट पर आए तो दोनों के बीच तू-तड़ाक शुरू हो गया। कलेक्टर ने कहा “रेत की चोरी नहीं चलने दूंगा।” इस पर विधायक भड़क गए और उन्हें चोर कहने लगे। विवाद इतना बढ़ा कि विधायक ने मुक्का भी बांधकर दिखाया और गेट पर हाथ उठाया, लेकिन गार्ड बीच में आ गए। -रातभर लाइन में लगने पर भी खाद नहीं मिलती प्रदर्शनकारी किसानों ने बताया कि वे रात 12 बजे से सहकारी समितियों के बाहर कतार में लग जाते हैं, लेकिन उन्हें मुश्किल से एक-दो बोरी खाद ही मिल पाती है। किसानों का आरोप है कि खुले बाजार में महंगे दामों पर खाद आसानी से मिल रहा है, जिससे कालाबाजारी की आशंका है। विधायक ने कहा प्रशासन मूकदर्शक विधायक ने कलेक्टर आवास पर धरना देते हुए कहा कि किसान बेहाल हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है। खाद वितरण की सही व्यवस्था नहीं हो रही है। यदि हालात नहीं सुधरे तो आंदोलन और भी उग्र होगा। आला अधिकारी मौके पर पहुंचे विवाद बढ़ने पर एसपी असित यादव, एएसपी संजीव पाठक और एडीएम एलके पांडेय भी मौके पर पहुंचे। ये सभी अधिकारी विधायक को समझाने में जुटे रहे। इसी दौरान विधायक ने चंबल संभाग के कमिश्नर मनोज खत्री से भी फोन पर बातचीत कर हालात की शिकायत की।