- खरगोन में पालतू डॉग गुम होने पर भड़के रिजर्व इंस्पेक्टर, एसपी ने जांच के दिए आदेश खरगोन (ईएमएस)। पालतू कुत्ते के गुम होने पर गुस्साए रिजर्व इंस्पेक्टर (आरआई) ने एक कॉन्स्टेबल की बेल्ट से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, कॉन्स्टेबल का आरोप है कि आरआई और उनकी पत्नी ने जातिसूचक गालियां दीं। यह घटना 23 अगस्त की बताई जा रही है। फिलहाल एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। कॉन्स्टेबल ने शिकायत में बताया कि आरआई ने रात को उसे घर बुलाया और कुत्ते के गायब होने को लेकर गालियां दीं। इसके बाद बेल्ट से मारपीट भी की। आरोप है कि आरआई की पत्नी ने भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और जातिसूचक अपशब्द कहे। इधर, गुम हुआ कुत्ता अगले ही दिन मिल गया। इसके बावजूद घटना को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। मामले में पीड़ित कॉन्स्टेबल ने कार्रवाई की मांग की है। एसपी खरगोन ने बताया कि घटना की शिकायत मिली है। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जांच अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।