- चोरी के दौरान हुआ हादसा - टैंकर में भरा था 14 हजार लीटर डीजल सिवनी (ईएमएस)। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में कोड़िया गांव के पास देर रात बड़ा हादसा हो गया। डीजल टैंकर में आग लगने से एक युवक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना उस समय हुई जब ढाबे पर खड़े टैंकर से डीजल चोरी किया जा रहा था। जानकारी के अनुसार, सिवनी-बरघाट रोड पर रात करीब 12:30 बजे यह हादसा हुआ। टैंकर में अचानक आग लग गई। बताया जाता है कि ड्राइवर अरविंद परिहार (45), जो जबलपुर के बरगी का रहने वाला है, जलते हुए टैंकर को करीब 50 मीटर दूर तक ले गया और कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान कौडिया गांव निवासी पंकज पटले (23) जिंदा जल गया। उसका बड़ा भाई राहुल पटले (27) और ड्राइवर अरविंद गंभीर रूप से झुलस गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर में लगभग 14 हजार लीटर डीजल भरा था। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें 4 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं। मौके पर लोगों ने ढाबे से पानी डालने की कोशिश की, लेकिन आग काबू से बाहर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। कई दमकल वाहनों ने लगातार पानी डालकर आग पर काबू पाया। एहतियातन सिवनी-बालाघाट मार्ग पर यातायात रोक दिया गया था। घायलों को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।