खेल
06-Sep-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। पिछले काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अब यॉकर्शायर की ओर से काउंटी चैंपियनशिप मुकाबलों में खेलेंगे। मंयक समरसेट के खिलाफ 8 सितंबर को होने वाले मुकाबले से पहले यॉकर्शायर से जुड़ जाएंगे। मयंक 2025-26 रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए भारत लौटने से पहले वह कुल तीन मुकाबले खेलेंगे। इससे पहले वह कर्नाटक की ओर से महाराजा टी20 ट्रॉफी में शामिल थे। वहीं उन्हें आईपीएल में देवदत्त पड़क्किल के विकल्प के तौर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने अपने दल में शामिल किया था। मयंक को इंग्लैंड में खेलने का लंबा अनुभव है। वह साल 2021-22 के दौरे और 2023 के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के भारतीय दल के हिस्से के रूप में इंग्लैंड की यात्रा कर चुके हैं। साल 2021-22 के दौरे पर मयंक भारत के लिए पारी की शुरुआत करने के दावेदार थे पर उन्हें सीरीज के पहले मैच से पहले चोट लग गई जिसके चलते वह बाहर हो गए। मयंक दो बार ए टीम के साथ भी इंग्लैंड का दौरा कर चुके हैं। कर्नाटक के सभी प्रारूपों के कप्तान अग्रवाल के पास प्रथम श्रेणी का काफ़ी अनुभव है। उन्होंने 180 पारियों में 43.98 की औसत, 18 शतक और 44 अर्धशतकों के साथ 8050 रन बना चुके हैं। मयंक ने भारत के लिए 36 टेस्ट पारियों में 41.33 की औसत और चार शतकों की बदौलत 1488 रन बनाए हैं जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 243 रनों की पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है। उन्होंने अपना सबसे हालिया टेस्ट फरवरी 2023 में श्रीलंका के ख़लिाफ बेंगलुरु में खेला था। गिरजा/ईएमएस 06 सितंबर 2025