गेंदबाजी जारी रख सकेंगे। दुबई (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर प्रेनेलन सुब्राहन को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के मामले में बरी कर दिया है। इससे अब प्रेनेलन अपनी गेंदबाजी जारी रख सकेंगे। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले ही मैच में प्रेनेलन के एक्शन पर सवाल उठे थे और उनकी शिकायत आईसीसी से की गयी थी। इसके बाद 26 अगस्त को ब्रिस्बेन के राष्ट्रीय क्रिकेट केंद्र में उनका गेंदबाजी की समीक्षा की गयी थी। इसमें पता चला कि उनकी सभी गेंदों में कोहनी आईसीसी के गेंदबाजी नियमों के तहत ही 15 डिग्री के कोण के अंदर ही मुड़ी थी। आईसीसी ने कहा, ‘ हमारी जांच में प्रेनेलन का गेंदबाजी एक्शन वैध पाया गया है और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी जारी रख सकेंगे। गिरजा/ईएमएस 08 सितंबर 2025