दुबई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बुधवार को यूएई में एशिया कप क्रिकेट टूर्नोंमेंट के पहले ही मैच में एक अहम उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। अर्शदीप इस मैच में टी20 प्रारुप में अपने 100 विकेट पूरे कर रिकार्ड बना सकते हैं। अब तक अर्शदीप ने 99 विकेट लिए हैं और उनके पास इस प्रारुप में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बनने का अवसर है। अर्शदीप ने अब तक 63 टी20आई मैचों में 18.30 की औसत से 99 विकेट लिए हैं, जहां उन्होंने 8.29 की इकॉनमी से रन दिए हैं और दो बार चार विकेट लिए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/9 है, जो उन्होंने पिछले साल टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण के मैच में यूएई के खिलाफ किया था। टी20 विश्व कप 2024 के बाद से अर्शदीप ने 11 मैचों में हिस्सा लिया है और 15.15 की औसत से 20 विकेट लिए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/14 रहा है, जबकि उनका इकॉनमी रेट 7.87 का रहा है। भारतीय टीम एशिया कप में 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। इसके बाद 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होगा। भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मैच 19 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी। गिरजा/ईएमएस 08 सितंबर 2025