राजगीर (ईएमएस)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने यहां हुए एशिया कप हॉकी टूर्नोंमेंट में जीत के बाद उत्साहित होते हुए कहा कि अब उसका लक्ष्य विश्वकप जीतना है। भारतीय टीम ने रविवार का हुए एशिया कप फाइनल में कोरिया को 4-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया था। भारतीय टीम ने ये खिताब चौथी बार खिताब जीता है। भारतीय टीम की ओर से दिलप्रीत सिंह ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागे जबकि सुखजीत सिंह और अमित रोहिदास ने एक-एक गोल किया। हॉकी इंडिया ने भारतीय टीम की जीत पर खुशी जताते हुए टीम के सभी खिलाड़ियों के लिए 3-3 लाख जबकि सहयोगी स्टाफ के लिए 1.5-1.5 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की। जीत के बाद से ही भारतीय टीम का बधाइयां मिलनी जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम को बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया में लिखा, बिहार के राजगीर में आयोजित एशिया कप 2025 में शानदार जीत के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई। यह जीत इसलिए और भी खास है क्योंकि उन्होंने गत विजेता दक्षिण कोरिया को हराया है। वहीं हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की ने कहा, मैं भारतीय टीम के हर खिलाड़ी को बधाई देता हूं। पिछले दो साल में टीम ने ओलंपिक पदक के साथ ही एशियाई खेलों में भी जीत हासिल की है। कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, हमारा लक्ष्य एशिया कप जीतकर हॉकी विश्व कप 2026 के लिए क्वालिफाई करना था और हमने उसमें सफलता हासिल की है। वहीं कप्तान हरमनप्रीत ने कहा, हम एशिया कप में जीत के साथ ही विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने का लक्ष्य लेकर ही उतरे थे जिसमें हमें सफलता मिली है। अब हमारा लक्ष्य विश्वकप में जीत दर्ज करना रहेगा। गिरजा/ईएमएस 08 सितंबर 2025