राज्य
07-Sep-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) साहित्यकार एवं चिंतक वीरेंद्र नानावटी के मुख्य आतिथ्य में महादेवी पुस्तकालय उषागंज के सभागार में आयोजित एक सम्मान समारोह में रोटरी क्लब ऑफ इंदौर सेंट्रल द्वारा चार शिक्षकों का सम्मान किया गया। संस्था अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र दिल्लीवाल ने बताया कि आयोजन में उत्कृष्ट शिक्षण के लिए शिक्षक संजीता कौर भाटिया, नीता काटेकर, संगीता महेशराम, पंकज पंचोली का सम्मान किया गया। इस मौके पर रमेश तिवारी, सोहनलाल पारिख, हर्षवर्धन लिखिते, आशित राज कोटिया, डॉ. गुर्जर, महेश अग्रवाल, चंद्रमोहन विजयवर्गीय आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुधींद्र मोहन शर्मा ने किया। आनन्द पुरोहित/ 07 सितंबर 2025