08-Sep-2025


* पूर्व मुख्यमंत्री स्व. विजयभाई रूपाणी और पूर्व सदस्यों को मुख्यमंत्री समेत विधानसभा सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की अहमदाबाद (ईएमएस)| गुजरात विधानसभा के नेता और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने 15वीं विधानसभा के सातवें सत्र के पहले दिन शोक भाषण के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री स्व. विजय रमणीकलाल रूपाणी समेत दिवंगत सदस्यों और अहमदाबाद विमान दुर्घटना के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 15वीं गुजरात विधानसभा का सातवां सत्र बुधवार, 8 सितंबर से तीन दिनों के लिए शुरू हो गया है। इस सत्र के पहले दिन प्रस्तुत शोक संदेशों में, सदन के नेता के रूप में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय विजय रूपाणी, गुजरात की पूर्व मंत्री स्वर्गीय हेमाबेन सूर्यकांत आचार्य, गुजरात के पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय ईश्वरसिंह शिवाजी चावड़ा और स्वर्गीय नूरजहाँबख्त मोहम्मद इब्राहिमखान बाबी, गुजरात के पूर्व उप मंत्री स्वर्गीय प्रोफेसर बलवंतराय बच्चूलाल मणवर तथा गुजरात के पूर्व सांसद स्वर्गीय भूपेन्द्रकुमार सेवकराम पटणी और स्वर्गीय रणछोड़ करसनभाई मेर ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय विजय रूपाणी द्वारा मुख्यमंत्री के रूप में राज्य के विकास में दिए गए योगदान की सराहना की। मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे में मृत सभी यात्रियों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सभी दिवंगत पूर्व विधायकों की सांसारिक प्रतिनिधियों के रूप में सेवाओं की सराहना की तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी, राज्य परिषद के मंत्रीगण, विपक्ष के नेता अमित चावड़ा, तथा सत्ताधारी एवं विपक्षी दोनों दलों के विधायक भी शोक संवेदनाओं में शामिल हुए और सभी दिवंगत पूर्व सदस्यों तथा विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा ने इन सभी पूर्व सदस्यों के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सतीश/08 सितंबर