भागलपुर, ईएमएस) | बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा का आयोजन 10 सितंबर को भागलपुर के 18 परीक्षा केंद्रों पर भी किया जा रहा है। परीक्षा का आयोजन 12 बजे मध्यान्ह से अपराह्न 2:15 बजे तक किया जाएगा। कुल 7704 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षार्थियों को 11 बजे पूर्वाह्न तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। 11 बजे पूर्वाह्न के बाद उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। भागलपुर के समीक्षा भवन में DM डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सभी केंद्र अधीक्षक प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्र अधीक्षक और दंडाधिकारियों को ब्रीफिंग करते हुए बताया गया कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी निर्देश का प्रतिशत अनुपालन करते हुए स्वच्छ एवं सदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन करना है। कोई भी परीक्षार्थी बिना फ्रिसकिंग के परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जाएगा। महिला अभ्यर्थियों के फ्रिसकिंग के लिए अलग से पर्दा का घेरा बनाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उन्हें महिला पुलिस द्वारा ही फ्रिसकिंग की जाएगी। परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी विक्षक, दंडाधिकारी एवं परीक्षार्थी को इलेक्ट्रॉनिक गजट या डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा के सफल संचालन हेतु उड़न दस्ता दल, गश्ती दल एवं स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी एवं जैमर लगाया जाएगा। प्रश्न पत्र दंडाधिकारी और परीक्षार्थी के समक्ष ही केंद्र अधीक्षक द्वारा खोला जाएगा। प्रश्न उत्तर पुस्तिका की पैकिंग भी परीक्षार्थी और दंडाधिकारी के सामने ही की जाएगी। परीक्षा तिथि को परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगा। जिला दंडाधिकारी ने सभी केंद्र अधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों को पूरी मुस्तैदी के साथ परीक्षा का सफल आयोजन करने का निर्देश दिया। केंद्र अधीक्षक एवं दंडाधिकारियों को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने कहा कि, स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करना है। सभी पुलिस पदाधिकारी समय से ड्यूटी पर तैनात रहेंगे और परीक्षार्थियों की अच्छी तरह से फ्रिसकिंग करेंगे। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था महेश्वर प्रसाद सिंह, वरीय उपसमाहर्ता मिथिलेश प्रसाद सिंह, पुलिस उपाधीक्षक नगर अजय कुमार चौधरी, पुलिस उपाध्यक्ष मुख्यालय मो अयूब सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थें। ---- अतीश दीपंकर/ईएमएस ●