08-Sep-2025
...


:: जगद्गुरु वसंत विजयानंद गिरिजी महाराज के सान्निध्य में होगा महायज्ञ, भव्य आयोजन के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश :: इंदौर (ईएमएस)। माँ अहिल्या की धर्म नगरी इंदौर, 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 11 दिवसीय भव्य एवं दिव्य नवरात्रि महोत्सव की मेजबानी के लिए तैयार है। एक ओर जहाँ यह आयोजन कृष्णगिरि पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्रीश्री 1008 आचार्य वसंत विजयानंद गिरिजी महाराज के दिव्य सान्निध्य में होगा, वहीं दूसरी ओर निगम स्तर की तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस आध्यात्मिक महोत्सव को विश्व का सबसे बड़ा नवरात्रि महोत्सव और शताब्दी का सबसे बड़ा महायज्ञ बताया जा रहा है। आयोजन के दौरान 11 दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा और महालक्ष्मी समृद्धि महायज्ञ का आयोजन होगा। इस दिव्य आयोजन में 11,000 शुद्ध इलेक्ट्रोलाइट गोल्ड प्लेटेड समृद्धि कलशों को शास्त्रोक्त विधि से सिद्ध किया जाएगा, जिनमें 9 बहुमूल्य रत्न, 32 उपरत्न और कुल 351 पवित्र वस्तुएं प्रतिष्ठित होंगी। यह भव्य आयोजन लता मंगेशकर ऑडिटोरियम के पास, माणिकचंद वाजपेयी मार्ग, वीआईपी परस्पर नगर, इंदौर में होगा। महोत्सव की पूर्व तैयारियों का जायजा लेते हुए महापौर भार्गव ने अधिकारियों को साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भक्तों और आगंतुकों के लिए सभी व्यवस्थाएं उत्तम होनी चाहिए, ताकि यह आयोजन इंदौर के गौरव के अनुरूप हो। निरीक्षण के दौरान विधायक मधु वर्मा, एमआईसी मेंबर अभिषेक बबलू शर्मा, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, प्रशांत बडवे सहित अन्य जनप्रतिनिधि और स्थानीय रहवासी भी उपस्थित थे। प्रकाश/8 सितम्बर 2025