08-Sep-2025
...


:: रेती मंडी ब्रिज की सर्विस रोड के दौरे पर जताई नाराजगी, अधिकारियों को तेजी से काम करने के निर्देश :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर में सड़क सुधार कार्यों में अपेक्षित गति न होने से महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। सोमवार को रेती मंडी ब्रिज की सर्विस रोड का दौरा करने के बाद उन्होंने कहा कि जितना कार्य या सुधार होना था, वह नहीं हुआ है, जो बेहद खेदजनक है। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर में सभी जगहों पर पैचवर्क का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया जाए। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि जहां भी सड़क का काम चल रहा हो, वहां संबंधित एजेंसी का नाम और कार्य की पूरी जानकारी का बोर्ड लगाया जाए, ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। महापौर ने बताया कि बारिश से पहले भी इन एजेंसियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिए गए थे, लेकिन उन निर्देशों पर जिस तीव्रता से काम होना था, वह नहीं हुआ। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाली एजेंसियों और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि महापौर भार्गव ने 5 सितंबर को भी इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए), एमपीआरडीसी, मेट्रो प्रोजेक्ट और पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ शहर में चल रहे ब्रिज एवं मेट्रो कार्यों की समीक्षा बैठक ली थी और आवश्यक निर्देश दिए थे। बावजूद इसके काम की धीमी गति ने उनकी नाराजगी को बढ़ा दिया है। प्रकाश/8 सितम्बर 2025