क्षेत्रीय
08-Sep-2025
...


रायपुर,(ईएमएस)। भाजपा द्वारा मंत्री केदार कश्यप के द्वारा की गई मारपीट को कांग्रेस का षड़यंत्र बताया जाना हास्यास्पद है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस ने मंत्री को कहा था क्या कि गरीब कर्मचारी के साथ मारपीट करो। मंत्री केदार कश्यप द्वारा जगदलपुर के रेस्ट हाउस में वहां के रसोइये से मारपीट किया गया, उनकी मां को लेकर गालियां दी गई। वह रसोईया खुद सामने आकर सोशल मीडिया एवं मीडिया में बताया कि मंत्री केदार कश्यप ने उसके साथ मारपीट किया, मां की गालियां दिया। मुख्यमंत्री कह रहे मंत्री से बात किया है वे निर्दोष है। मुख्यमंत्री ने बिना पीड़ित से बात किये एकतरफा फैसला सुना दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बेहद चिंता और शर्म का विषय है कि भारतीय जनता पार्टी के लिए एक गरीब आदमी को न्याय देने के बजाए मंत्री को ही बचा रही है। जो चीज सामने है कम से कम उस पर तो भाजपा को गंभीरता से विचार करना चाहिए। ऐसे मंत्री को तो पदमुक्त करना चाहिए। मंत्री को फटकार लगाकर उन्हें आचरण सुधारने की नसीहत देना चाहिए। सत्तारूढ़ दल जब इस प्रकार के आचरण को संरक्षण देगा तब प्रदेश में अराजकता की स्थिति बन जायेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री केदार कश्यप से इस्तीफा ले उनके खिलाफ वे इस्तीफा नहीं देते है तो उनको बर्खास्त किया जाय। गरीब कर्मचारी से मारपीट, गाली देने के लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाय। बयान बदलने के लिए कर्मचारी को धमकाया जा रहा, नौकरी से निकालने की बातें कही जा रही है। अब देखना यह भी होगा मंत्री हटाए जाते है या वह गरीब कर्मचारी नौकरी से हटाया जाता है। यदि कर्मचारी के खिलाफ कोई दबाव की कार्यवाही सरकार करती है तो कांग्रेस उसका विरोध करेगी। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/08 सितंबर 2025