क्षेत्रीय
08-Sep-2025
...


रायपुर,(ईएमएस)। जिले में संचालित प्रोजेक्ट अनुभव के अंतर्गतयोग भवन, फुंडहर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षा आयोजित की गई। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने विद्यार्थियों को भारतीय अर्थव्यवस्था विषय पर 2 घण्टे 30 मिनट तक कक्षा ली और विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने अपने प्रशासनिक अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को परीक्षा की रणनीति, समय प्रबंधन तथा विषय के प्रभावी अध्ययन संबंधी उपयोगी सुझाव दिए। प्रोजेक्ट अनुभव के अंतर्गत जिले में पदस्थ अनुभवी प्रशासनिक अधिकारी प्रतियोगी परीक्षार्थियों को विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को लाभ मिल रहा है। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/08 सितंबर 2025