पहले दिन हुए बालक वर्ग के उद्घाटन मैच में जनजातीय कार्य विभाग ने नर्मदापुरम संभाग की टीम पर 2-0 से भोपाल संभाग ने ग्वालियर संभग को 4-0 गोल दागकर दमदार खेल का प्रदर्शन किया। खिलाड़ी टीमों के निकले मार्चपास्ट का नगर में हुआ भव्य स्वागत सिरोंज (ईएमएस)। सोमवार को सांदीपनि स्कूल के मैदान पर 69 वीं राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ धूमधाम के साथ हुआ। इस मौके पर विधायक उमाकांत शर्मा ने मंचासीन अतिथियों के साथ खेल ध्वज फहराकर प्रतियोगिता के प्रारंभ होने कि घोषणा की। इसके पूर्व प्रदेश के दस संभागों से सिरोंज पहुंची बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों ने दल सुबह 11बजे बस स्टैंड से एक मार्चपास्ट रैली भी निकाली, नगर के मुख्य मार्गो से होकर निकली मार्चपास्ट रैली का नगरवासियों एवं सामाजिक संस्थाओं ने भव्य स्वागत किया। पांच दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में लीग,सेमीफाइनल फाइनल सहित कुल 48 मैच होंगे। प्रतियोगिता का पहला उदघाटन मैच बालक वर्ग में जनजातीय विभाग एवं नर्मदापुरम के बीच एवं बालिका वर्ग का मैच शहडोल एवं जनजातीय विभाग के बीच हुआ। इसके बीच प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके हुआ। प्रतिवेदन खेल शिक्षक जमशेद खान ने व्यक्त किया। संचालन संतोष शर्मा एवं आभार बीओ उमेश सोनी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नपाध्यक्ष मनमोहन साहू, उपाध्यक्ष मनोज साईनाथ,लटेरी नपा प्रतिनिधि संजय अत्तू भंडारी, उपाध्यक्ष शिवचरण प्रजापति, रमेश यादव,संतोष चौरे, हरीबाबू भार्गव,पार्षद सचिन शर्मा,रूपेश यादव,बलजीत यादव, हरिचरण अहिरवार,एसडीएम हरिशंकर विश्वकर्मा,एसडीओपी सोनू डावर, सांदीपनि स्कूल के प्राचार्य महेश ताम्रकार,सहित निजी स्कूलों के संस्थाध्यक्ष सहित खेल प्रेमी मौजूद रहे। आप वे सौभाग्यशाली जिन्हें 69 वर्ष पुरानी प्रतियोगिता को खेलने का मौका मिल रहा। दोपहर करीब बारह बजे मार्चपास्ट रैली के सांदीपनि स्कूल के मैदान पर पहुंचने के उपरांत संपन्न हुए मंचीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि आज जिस मैदान पर आप सभी खेल प्रतिभाएं पधारी हैं यह बड़ा ऐतिहासिक है। अनेक बड़ी प्रतियोगिताओं के यह मैदान साक्षी हैं। उन्हें कहा कि विदिशा जिला पुष्यमित्र शुंग की बड़ी ऐतिहासिक क्षेत्र हैं सिरोंज में सेंगर राजवंश का शासन रहा तथा लोक माता देवी अहिल्याबाई का विवाह यहां हुआ है उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि अगर शरीर स्वस्थ हे तो हम जीवन के किसी भी क्षेत्र में प्रगति कर सकते हैं। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा यह 69 वें वर्ष पुरानी प्रतियोगिता है बीच में दो 2 वर्ष कोरोना महामारी के कारण यह हो नहीं सकी थी। आप सौभाग्यशाली हे कि अपने खेल प्रदर्शन के बलबूते आपको यहां खेलने का मौका मिल रहा है। उन्होंने विजय के लिए सामूहिकता एवं टीम भावना का महत्व बताते हुए कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में सभी प्रकार के खेलो के विकास में उत्तरोत्तर प्रगति हुई है हमारे खिलाड़ियों ने ओलंपिक तथा एशियाई खेलो में भी पदक जी हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ी बच्चों को विजयी भाव का आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। व्यस्थाएं ऐसी कि आप सिरोंज को हमेशा याद करें इसके पूर्व कार्यक्रम को जिला पंचायत सीईओ ओ पी सनोठिया कहा कि खेल मात्र शारीरिक दक्षता ही प्रदान नहीं करते जीवन में आगे बढ़ना भी सिखाते हैं आप सभी आगामी पाँच दिनों में यहां से ऐसी यादें लेकर जाएं जिससे सिरोंज को हमेशा याद रख सकें। विधायक जी के मार्गदर्शन में हमने सभी खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की है। कड़ा संघर्ष ही आपकी सफलता बनेगा। एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने खिलाड़ी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी वो खिलाड़ी हैं जिनका संभाग स्तर पर खेलने के लिए चयन किया गया हैं। खेल हमें प्रतिस्पर्धा सिखाता है। हमारे जीवन को ठीक दिखा निर्देशित करता है। आप बेहतर खेले और बड़ी स्पर्धा के लिए चयनित हो। आपका संघर्ष ही आपकी सफलता बनेगा। हार को स्वीकारना भी जीतने की निशानी का पहला कदम होता है। आपके जैसा विधायक मिले तो खेल बहुत प्रगति करेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीटीआई संघ के अध्यक्ष सलकन बहादुर ने उद्घाटन समारोह के भव्य कार्यक्रम और नगरवासियो से मिले आत्मीय प्रेम से अभिभूत होकर कहा कि में बड़े गर्व से कह रहा हूं कि या तो हमको यहां होना था या आपके जैसे विधायक हमारे यहां होना चाहिए था। ऐसा स्वागत सत्कार तो राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी नहीं मिलता जितना विधायक जी ने अपने शहर में दिलवाया है हम सभी सदस्यगण एवं खिलाड़ी बच्चे आप सभी से मिले सम्मान से बहुत अभिभूत हैं। जिसकी अमिट छाप हमारे ओर मध्यप्रदेश एसोशिएशन सदैव रहेगी। उन्होंने कहा कि दोनों वर्ग में यहां से जो टीम बनेगी वह राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश का नेतृत्व करेगी। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता बालक वर्ग की श्रीनगर एवं बालिका वर्ग की मणिपुर में सम्पन्न होगी। नगर वासियों सहित विधायक ने पुष्पवर्षा कर किया भव्य स्वागत फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ होने के पूर्व मध्यप्रदेश के दस संभागों से यहां पहुंची बालक एवं बालिका वर्ग की टीमें बस स्टैंड परिसर पर तात्या टोपे की प्रतिमा के समक्ष एकत्रित हुए यहां से स्थानीय अधिकारियों के नेतृत्व में मार्च पास्ट रैली शुरू हुई। इस रैली की अगुआई स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर और निर्मला कॉन्वेंट स्कूल का दल कर रहा था। इस मार्चपास्ट रैली का कदम कदम पर जनप्रतिनिधियों एवं संस्थाओं ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान मिले अपार प्रेम से अभिभूत सभी छात्र खिलाड़ी भी हाथ जोड़कर सबका धन्यवाद देते हुए चल रहे थे। मार्चपास्ट के उपरांत जब खिलाड़ी छात्र मंच के सामने अपने सम्भाग की श्रेणी में खड़े हुए तब विधायक उमाकांत शर्मा ने स्वयं उनके बीच पहुंचकर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पीटीआई संघ से आए दल का भी सम्मान किया। वही देखने आया नगर पालिका ने शहर को स्वच्छ बनाने मे सीएमओ रामप्रकाश साहू और स्वास्थ अधिकारी धीरज मैंना ने शहर को स्वच्छ रखने में अपना एहम रोल अदा किया ईएमएस/मोहने/ 08 सितंबर 2025