राष्ट्रीय
08-Sep-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय का दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग हर साल 7 सितंबर को विश्व ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी दिवस मनाता है। इस वर्ष का विषय था परिवार: देखभाल का केंद्र। ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (डीएमडी) एक दुर्लभ और क्रमिक रूप से बढ़ने वाली बीमारी है, जो मांसपेशियों को धीरे-धीरे कमज़ोर कर देता है। यह मुख्य रूप से बच्चों को प्रभावित करता है और गतिशीलता, श्वास और हृदय की कार्यप्रणाली को धीरे-धीरे प्रभावित करता है। इस स्थिति से प्रभावित लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए समय पर हस्तक्षेप, जागरूकता, शिक्षा और सामाजिक समावेश आवश्यक है। इस अवसर पर देश भर में विभाग के राष्ट्रीय संस्थानों और समग्र क्षेत्रीय केंद्रों (सीआरसी) द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। संदीप/देवेंद्र/नई दिल्ली/ईएमएस/08/सितंबर/2025