नई दिल्ली (ईएमएस)। सरकार द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में हाल ही में किए गए सुधार देश के युवाओं को सशक्त बनाने, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने और समग्र जीवन-यापन को सुगम बनाने की दिशा में एक दूरदर्शी कदम हैं। जीएसटी दरों में किए यह सुधार फिट इंडिया मूवमेंट जैसी राष्ट्रीय पहलों और युवा-केंद्रित गतिशीलता एवं बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने के चल रहे प्रयासों के साथ जुड़े होने के कारण युवाओं और खेल क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण हैं। ये सुधार खेल और फिटनेस गतिविधियों में बढ़ती भागीदारी और देश भर के युवाओं के लिए अवसरों तक व्यापक पहुंच को बढ़ावा देंगे। - सभी के लिए फिटनेस जिम और फिटनेस सेंटरों पर जीएसटी दर 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने से नागरिकों, खासकर शहरी क्षेत्रों में युवाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण फिटनेस सुविधाएं और अधिक सुलभ हो जाएंगी। इस कदम से फिटनेस गतिविधियों और निवारक स्वास्थ्य सेवा में अधिक भागीदारी को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जो सीधे तौर पर फिट इंडिया अभियान के उद्देश्यों को बल प्रदान करेगा। यह जीएसटी सुधार लागत कम करके अधिक लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और पूरे देश में फिटनेस की एक मज़बूत संस्कृति का निर्माण करने में सक्षम बनाएगा। - किफायती दाम पर पर्यावरण अनुकूल परिवहन साइकिल और उसके पुर्जों पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने से नागरिकों के लिए पर्यावरण-अनुकूल परिवहन अधिक सुलभ और किफ़ायती हो जाएगा। इस कदम से छात्रों और युवाओं द्वारा साइकिल के उपयोग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, साथ ही इससे टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन समाधानों को भी बढ़ावा मिलेगा। संदीप/देवेंद्र/नई दिल्ली/ईएमएस/08/सितंबर/2025