भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में मंडी बोर्ड की संयुक्त संचालक की कार से अज्ञात आरोपी ने पर्स चोरी कर लिया। पर्स में सोने के जेवरात सहित जरुरी दस्तावेज रखे हुए थे। वारदात के समय एक सदिंग्ध सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी की अपने स्तर पर तलाश करती रहीं, लेकिन जब आरोपी की कोई जानकारी नहीं लगी तब थाने पहुंच कर एफआईआर दर्ज कराई। थाना पुलिस के अुनसार शिवाजी नगर निवासी सविता झानिया पति अंतिम कुमार(43) मंडी बोर्ड में संयुक्त संचालक हैं। बीती 4 सितंबर को वह विदिशा मंडी का निरीक्षण करने गई थी। वहॉ से लौटते समय शाम करीब सात बजे वह अयोध्या बायपास स्थित सीएनजी पंप पर रूकीं थी। इस दौरान फोन आने पर वह मोबाइल पर बात करने के लिए कार से उतर गई और उनका ड्राइवर पेशाब करने चला गया। इस दौरान कार का गेट खुला था, मौका पाकर पाकर अज्ञात आरोपी उनकी कार की सीट पर रखा पर्स चुरा कर चंपत हो गया। चोरी गये पर्स में सोने का मंगलसूत्र, सोने की बालियां और आईडी समेत अन्य जरूरी दस्तावेज रखे थे। पर्स गायब होने के बाद उन्होंने पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति कार से पर्स चुराता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर आरोपी की तलाश शुरू की थी, लेकिन आरोपी को कोई पता नहीं चला। तब थाने पहुंच कर शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान जुटाने के प्रयास कर रही है। जुनेद / 12 सितंबर