क्षेत्रीय
12-Sep-2025
...


- तलवार से हमला कर किया गंभीर रुप से घायल भोपाल(ईएमएस)। कमला नगर थाना इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर दो भाईयों पर दो युवकों ने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर तलवार से कातिलाना हमला कर दिया। बताया गया है की घायल दोनों युवक भी थाना इलाके के निगरानीशुदा बदमाश है। हमले में गंभीर रूप से घायल एक युवक को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घायल के भाई की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजय नगर निवासी राकेश कुशवाहा पुत्र प्रीतम सिंह (36) निजी काम करता है। राकेश और उसका भाई आकाश कमला नगर थाना के लिस्टेड बदमाश है। उसके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। बीती रात करीब 11 बजे राकेश कुशवाहा अपने घर से थोड़ी दूरी पर स्थित झरनेश्वर मंदिर के पास खड़ा था, तभी वहां आकाश झारेवाला अपने साथी और एक नाबालिग साथी के साथ वहां पहुंचा। राकेश को देखकर आकश झारेवाला व उसके साथियों की पुरानी रंजिश को लेकर उससे कहासुनी हुई और गाली-गलौच शुरू हो गई। इसी बीच आकाश झारेवाला ने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर रमेश कुशवाहा पर तलावार से हमला कर दिया। झगड़े की जानकारी लगने पर रमेश को भाई आकाश कुशवाहा उसे बचाने मौके पर पहुंचा तो तब आरोपियों ने उस पर भी तलवार से हमला कर दिया। हमले में राकेश के सीने और उसके भाई आकाश कुशवाहा के हाथ में चोट आई है। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए। सीने में तलवार का वार लगने से गंभीर रूप से घायल रमेश को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उसे हमीदिया रेफर कर दिया गया। मामले में घायल आकाश कुशवाहा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया की आरोपियों के खिलाफ भी दो-दो अपराध दर्ज हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस उनके संभावित ठिकाने पर दबिश दे रही है। जुनेद / 12 सितंबर