- गरीब बस्तियों में कम पढ़े लिखे लोगो को बना रहे शिकार - पुलिस कमिशनर तक पहुंची शिकायत, सायबर सेल जुटी छानबीन में भोपाल(ईएमएस)। गरीब बस्तियों में रहने वाले कम पढ़े लिखे और अशिक्षित लोगों को आयुष्मान कार्ड, राशन और आधार कार्ड बनाने का झांसा देकर उनके पहचान पत्रों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। इस पूरे काम के लिये पूरा रैकेट सक्रिय हैं। सूत्रो के अनुसार कई लोगो ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्रर हरिनारायण चारी मिश्र से की है। शिकायत मिलने पर पीसी ने मामले की जॉच भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच को सौंपा हैं। सूत्र बताते है की जॉच के दौरान पुलिस को दो संदेहियों की जानकारी भी हाथ लगी है। जानकारी के मुताबिक मामले में हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित अरेरा कॉलोनी के पास श्याम नगर मल्टी निवासी गोविंद पुरबिया पिता मुन्नी लाल पुरबिया (45) और गांधी नगर स्थित गौंड बस्ती में रहने वाले काजू सिंह पिता शोभाराम सिंह (41) सहित कई अन्य लोगो ने लिखित शिकायत की थी। अगस्त माह के आखिरी सप्ताह में की गई शिकायत में फरियादियो ने बताया की इन दोनों बस्तियों में दो आरोपी पहुंचे थे। उन्होनें आयुष्मान कार्ड बनाने का झांसा देकर उन लोगों से आधार कार्ड के अलावा अन्य पहचान पत्र ले लिये थे। जालसाजों ने बताया था, कि एक सप्ताह बाद उनके घर में आकर वह कार्ड दे देंगे। लेकिन लोगो को कार्ड नहीं मिले। बाद में जानकारी लगी की जालसाजो ने उनके नाम से सिम निकाल ली। उस सिम का कहां क्या इस्तेमाल किया गया इस बात को लेकर पीड़ितों ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर शिकायत की। मामले की जांच के बाद पुलिस ने दो पीओएस एजेंट की जानकारी जुटा ली है। सूत्र बताते है कि सदिंग्धो को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ की जायेगी, और जल्द ही इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया जा सकता है। जुनेद / 12 सितंबर