बुरहानपुर (ईएमएस)। हाल के दिनों में मौसम में हो रहे लगातार बदलाव का सीधा असर आमजन के स्वास्थ्य पर देखने को मिल रहा है। एक सप्ताह से तेज धूप और दिन-रात के तापमान में अंतर के कारण सर्दी-खांसी, बुखार, गले में खराश, वायरल संक्रमण जैसी मौसमी बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ा है। इसका सबसे अधिक प्रभाव बच्चों और बुजुर्गों पर देखा जा रहा है, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता पहले से ही कमजोर होती है। जिला चिकित्सालय में पिछले कुछ दिनों से मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। रोज़ाना सैकड़ों की संख्या में बुखार, डायरिया, और वायरल से पीड़ित मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अस्पताल में बिस्तरों की भारी कमी महसूस की जा रही है। खासतौर पर बच्चा वार्ड की स्थिति चिंताजनक हो गई है, जहां एक पलंग पर दो-दो बच्चों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। इससे संक्रमण के फैलने का खतरा और अधिक बढ़ गया है बदलते मौसम में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। लेकिन इसका ध्यान नहीं रखा जा रहा है, स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि अस्पताल में आवश्यक संसाधन बढ़ाए जाएं ताकि मरीजों को उचित इलाज मिल सके और किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। लेकिन यहां अस्पताल प्रशासन इस मामले को लेकर सदैव ही लापरवाह दिखाई दिया है। अकील आजाद/12/09/2025