भोपाल(ईएमएस)। थाना रातीबड पुलिस ने एक शातिर महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला बकरी बाँधने की सार (बकरी बांधने की जगह ) और किचिन मे जमीन के अन्दर छिपाकर कर रखे गये प्लास्टिक की टंकी एवं कन्टेनर में शराब छिपा कर रखती थी। पुलिस ने उसके कब्जे से 32 हजार कीमत के 325 क्वार्टर देशी शराब जप्त है। टीआई रास बिहारी शर्मा ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मुगालियाछाप के माली मोहल्ला में रहने वाली एक महिला अवैध शराब बैच रही है। खबर मिलने पर टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुचीं जहॉ एक महिला शराब बेचते हुए नजर आई। टीम ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की उसने बताया उसने जमीन के अन्दर प्लास्टिक की टंकी गाढ़ कर उसमें शराब छिपा कर रखी है, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया। आरोपी महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला कायम कर पुलिस शराब को जप्त कर लिया। पुलिस ने बताया की आरोपी महिला के खिलाफ रातीबड सहित थाना खजूरी सड़क में पूर्व से अवैध अवैध शराब बेचने और मारपीट के प्रकरण दर्ज है। कार्यवाही के बाद बाद आरोपिया को अदालत में पेश किया जहॉ से उसे जेल भेज दिया गया। जुनेद / 12 सितंबर