क्षेत्रीय
12-Sep-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। कमला नगर पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए संदेही नौकारानी को गिरफ्तार कर चोरी गया साढे 6 लाख का माल बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक बीती 1 सितंबर को सर्वेश प्रेमचंदानी पिता स्व. श्रीराम प्रेमचंदानी (50) निवासी रिवेयरा टाउन कालोनी ने लिखित शिकायत करते हुए बताया था की उनकी पत्नि वर्षा प्रेमचंदानी की अलमारी से 6 लाख के सोने के गहनो सहित नगदी चोरी हुई है, इसका संदेह फरियादी ने अपने घर में काम करने वाली नौकरानी संगीता साल्वे पर जताया था। जॉच के बाद पुलिस ने मामला कायम कर संदेही नौकरानी की तलाश शुरु की। टीम ने लगातार कोशिशो के बाद आखिकार संदेही नौकरानी संगीता साल्वे पति संजय साल्वे (49) निवासी बंगाली मोहल्ला पंचशील नगर थाना टीटी नगर को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया की वह फरियादी के घर में खाना बनाने व साफ सफाई का काम करती है। घटना वाले दिन मौका मिलने पर उसने सोने के दो कंगन, सोने के हार का पेंडल, सोने के कान के दो झुमके सहित 30 हजार की नगदी चोरी की थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी गया माल जप्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आगे की जॉच में पता चला की आरोपी नौकरानी के खिलाफ पूर्व से थाना टीटी नगर में मकान मालिक के घर से सोने के जेवरात चोरी करने एवं मारपीट के दो मामले दर्ज है। जुनेद / 12 सितंबर