राष्ट्रीय
14-Sep-2025


नई दिल्ली,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर मध्यप्रदेश के धार में शुरू किए जाने वाले स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ‘सोशल मीडिया इन्फूलेंसर्स’ को शामिल किया जाएगा। एनएचएम मिशन निदेशक डॉ सलोनी सिदाना ने कहा कि यह अभियान 17 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों) में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा, इसमें महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाएगी, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, किशोर एनीमिया प्रबंधन और सक्रिय जीवनशैली पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। महिलाएं अक्सर दूसरों की देखभाल करते हुए अपने स्वास्थ्य की उपेक्षा करती हैं। पुरुषों को सहयोग देना चाहिए और महिलाओं को बिना किसी अपराधबोध के प्रतिदिन कम से कम एक घंटा आत्म-देखभाल के लिए समर्पित करना चाहिए। पोडकास्टर निधि कौशिक, आरजे अनादि तिवारी, पॉडकास्टर नयन राय, आरजे पारुल, निधि रावतिया, सिद्धार्थ जैन, यूथ फार चिल्ड्रन के स्वयंसेवक, आकाशवाणी के एंकर, रेडियो लेकसिटीवॉइस के आरजे और दूरदर्शन के पेशेवर उन प्रभावशाली लोगों में शामिल हैं जिन्होंने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) और यूनीसेफ मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित एक बैठक में भाग लिया। एनएचएम के सूचना, शिक्षा एवं संचार (आईईसी) ब्यूरो की निदेशक डॉ रचना दुबे ने कहा कि कई किशोरियां अनजाने में ‘पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (पीसीओएस) से पीड़ित होती हैं और उन्होंने अभियान के दौरान उनसे जांच कराने का आग्रह किया। उन्होंने प्रभावशाली लोगों से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार ‘हैशटैग’ का उपयोग करके अभियान का प्रचार करने का अनुरोध करते हुए कहा, हम जांच और उपचार सेवाएं प्रदान करने के लिए केंद्र विकसित कर रहे हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/14सितंबर2025