मुंबई,(ईएमएस)। महाराष्ट्र के अकोला जिले में ईद-ए-मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान औरंगजेब का पोस्टर लगाने और उस पर दूध चढ़ाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद माहौल गरमा गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक, जुलूस में शामिल 8–10 अज्ञात लोगों ने औरंगजेब व इब्राहिम गाजी के पोस्टर पर दूधाभिषेक किया। यही नहीं, भीड़ में औरंगजेब का पोस्टर घुमाने की बात भी सामने आई है। इस पूरे मामले को लेकर कहा जा रहा है कि धार्मिक भावनाएं आहत होने और कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के चलते कार्रवाई की गई है। पुलिसकर्मी आशीष सुगंधी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। आरोपियों पर धारा 196, 3(5) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और धारा 135 महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच में जुटी है। अकोला पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने से बचने की अपील की है। साथ ही स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की आपत्तिजनक गतिविधि या भड़काऊ कदम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिदायत/ईएमएस 14सितंबर25