राष्ट्रीय
14-Sep-2025


कोलकाता,(ईएमएस)। आरजी कर मेडिकल कॉलेज की फाइनल ईयर की छात्रा अनिंदिता सोरेन (24) की रहस्यमयी मौत से हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल छात्रा शनिवार को मालदा के एक अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अभी तक मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है। अनिंदिता की मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं और परिजन भी मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही सभी एंगल से मामले की जांच की बात कर रहा है। कॉलेज परिसर में इस घटना को लेकर छात्रों में गहरा आक्रोश और दुख है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पढ़ाई में होनहार अनिंदिता का इस तरह अचानक जाना बेहद चौंकाने वाला है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी। हिदायत/ईएमएस 14सितंबर25