लेह,(ईएमएस)। रविवार सुबह लद्दाख की वादियों में धरती हिली तो लोग दहशत में आ गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप सुबह 08:24 बजे आया और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई। इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। अचानक आए भूकंप के झटकों से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कई लोग एहतियातन घरों से बाहर निकल आए। हालांकि राहत की बात यह रही कि अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। विशेषज्ञों का कहना है कि पहाड़ी और संवेदनशील क्षेत्रों में मामूली तीव्रता के भूकंप सामान्य होते हैं, लेकिन ये बड़े भूकंप की संभावनाओं को नज़रअंदाज़ न करने की चेतावनी भी माने जाते हैं। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि हालात सामान्य हैं और लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और सावधानी बरतें। हिदायत/ईएमएस 14सितंबर25