राष्ट्रीय
14-Sep-2025
...


सपा प्रमुख बोले- बीजेपी हटेगी तभी संविधान बचेगा, आरक्षण बचेगा लखनऊ,(ईएमएस)। समाजवादी पार्टी प्रमुखा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि देश में सत्ता परिवर्तन लोकतांत्रिक व्यवस्था में वोट के जरिए ही संभव है। उन्होंने कहा कि गैरबराबरी, महंगाई, भ्रष्टाचार से सभी त्रस्त हैं। आरक्षण को खत्म करने की साजिशें रची रही हैं। जनता बदलाव चाहती है। वह और इंतजार के मूड में नहीं है। 2027 के विधानसभा चुनावों में सपा की सरकार बनना तय है। बीजेपी को वोट के लोकतांत्रिक अधिकार के जरिए ही शांतिपूर्ण अहिंसक तरीके से अब सत्ता से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हटेगी तभी संविधान बचेगा। आरक्षण बचेगा। सामाजिक आर्थिक गैरबराबरी मिटेगी और लोगों में खुशहाली आएगी। बीजेपी की हार के बाद सामाजिक न्याय का राज कायम होगा। पीडीए जीतेगा और जातीय जनगणना से समानुपातिक आधार पर सबको उनका हक और सम्मान मिलेगा। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र और संविधान को बहुत नुकसान पहुंचाया है। इस सरकार में अन्याय और अत्याचार चरम पर है। किसी को न्याय नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार से हर वर्ग परेशान हो चुका है। बीजेपी सरकार में पीडीए के साथ लगातार अपमान और उपेक्षा हो रही है। पीडीए एकजुट हो रहा है। पीडीए सामाजिक-राजनीतिक विकल्प है। उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को कमजोर कर रही है। धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद संविधान की प्रस्तावना में है बीजेपी इन्हीं पर हमले कर रही है। गरीबी-अमीरी के बीच खाई गहरी हो गई है जिसके कारण लोगों में बीजेपी सरकार से नाराजगी है। बीजेपी सरकार में विकास कार्य ठप हैं। उसका न कोई स्पष्ट विजन है और नहीं कार्य दिशा है। सिराज/ईएमएस 14सितंबर25 ------------------------------------