राष्ट्रीय
14-Sep-2025


हल्द्वानी(ईएमएस)। भारत पाकिस्तान मैच का विरोध करने वालों को भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने दो टूक नसीहत दी है। उन्होंने साफ कहा कि लोगों को ये समझना चाहिए कि खेल की दुनिया अलग है। यह किसी भावनाओं या जाति के आधार पर नहीं खेला जाता है। विरोध कर रहे लोगों को इस बात को गंभीरता से समझनी चाहिए। शनिवार को 20वीं कैडेट राष्ट्रीय तलवारबाजी स्पर्धा के समापन में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने निजी हेलीकाप्टर से हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम पहुंचे। यहां उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स के आयोजन की परिकल्पना 15 साल पहले से चल रही थी। उत्तराखंड में नेशनल गेम्स के आयोजन की देन भारतीय ओलिंपिक संघ के पूर्व महासचिव राजीव मेहता की है। अब उत्तराखंड खेलों में बहुत आगे जाएगा। नेशनल गेम्स की बदौलत उत्तराखंड में खिलाड़ियों के लिए खेलों के इंफ्रास्ट्रक्चर बन गए हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/14सितंबर2025