राष्ट्रीय
14-Sep-2025


मुंबई (ईएमएस)। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने नवी मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पर एक बड़ी कार्रवाई कर करीब 12 करोड़ रुपये मूल्य का पाकिस्तानी सामान जब्त किया है। जब्त किए गए 28 कंटेनरों में छुपाए गए करीब 800 टन सौंदर्य प्रसाधन और खजूर था। यह खेप असल में पाकिस्तान की थी, लेकिन खेप को दुबई के जेबेल अली बंदरगाह के रास्ते भारत लाया गया और दस्तावेजों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का बताया गया था। इस कार्रवाई को “ऑपरेशन दीप मैनिफेस्ट” के तहत अंजाम दिया गया, जो तस्करी के खिलाफ डीआरआई की एक विशेष मुहिम है। इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों का मानना है कि इस नेटवर्क के पीछे और बड़े कारोबारी या सिंडिकेट शामिल हो सकते हैं, जिनकी जांच जारी है। तस्करों ने जानबूझकर सामान को तीसरे देश का बताकर भारत में लाने की कोशिश की थी ताकि वे प्रतिबंधित मार्गों से बच सकें। यह घटना भारत की तस्करी रोधी एजेंसियों की सतर्कता को दर्शाती है, जो देश की आर्थिक और रणनीतिक सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। आशीष दुबे / 14 सिंतबर 2025