नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत की जैसमीन लंबोरिया ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप जीत ली है। जैसमीन ने महिला फीदरवेट वर्ग में पोलैंड की जूलिया जेरेमेटा को हराया था। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली जैसमीन ने 57 किलोवर्ग के फाइनल में 4-1 (30-27, 29-28, 30-27, 28-29, 29-28) से जीत हासिल की। वहीं नुपूर शेरोन ने 80 किलों से अधिक वर्ग में जबकि पूजा रानी ने 80 किलो भार वर्ग में रजत और कांस्य पदक जीता। इस जीत के साथ जैसमीन विश्व चैम्पियन बनने वाली भारत की नौवीं मुक्केबाज बनी हैं। इससे पहले छह बार की विजेता एम सी मेरीकोम और दो बार की विजेता निकहत जरीन और सरिता देवी, जेनी आरएल 2006, लेखा केसी 2006, नीतू गंघास 2023, लवलीना बोरगोहेन 2023 और स्वीटी बूरा ने साल 2023 में ये खिताब जीता है। जैसमीन ने मुकाबले में शुरुआत से ही लगातार अच्छा प्रदर्शन किया पर इवसके बाद पोलैंड की यह मुक्केबाज़ ने तेज़ और सटीक हमले कर पहला राउंड 3-2 से जीत लिया पर दूसरे राउंड में जैसमीन ने जबरदस्त वापसी करते हुए विरोधी मुक्केबाज को कोई अवसर नहीं देते हुए जीत दर्ज की। वहीं एक अन्य फाइनल में भारत की नुपुर को पोलैंड की अगाता काज्मार्स्का के हाथों 2-3 से हार झेलनी पड़ी । वहीं सेमीफाइनल में भारत की पूजा को स्थानीय खिलाड़ी एमिली एस्क्विथ के हाथों 1-4 के विभाजित फैसले से हारकर कांस्य पदक ही मिला। गिरजा/ईएमएस 14 सितंबर 2025