खेल
14-Sep-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के प्रयासों में लगे बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। अपने करियर में वह फिटनेस को लेकर भी परेशान रहे हैं। साल 2023 में श्रेयस अय्यर को पीठ की सर्जरी करानी पड़ी थी जिस कारण से वो आईपीएल में नहीं खेल पाए थे। इस चोट के कारण ही दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें कप्तानी से भी हटा दिया था। श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अय्यर ने कहा कि वह अपने जीवन में काफी दर्द से गुजरे हैं। जो किसी को पता तक नहीं है। एक समय मेरा एक पैर सुन्न सा हो गया था। मेरी स्पाइन की सर्जरी हुई थी और मेरी कमर पर एक रॉड डाली गई थी, वो एक बहुत ही दर्दनाक और खतरनाक अनुभव था। मुझे बहुत ज्यादा दर्द होता था मेरी कमर से लेकर ऐड़ी तक काफी दर्द होता था। वो बहुत ही इसी कारण वह तब आईपीएल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइल में भी वो नहीं खेल सके। श्रेयस अय्यर ने उन लोगों पर नाराजगी जतायी है जो कि खिलाड़ियों के कुछ मैचों में विफल होने पर ट्रोल करते हैं। अय्यर ने कहा कि लोग खिलाड़ियों को मशीन की समझते हैं। उन्हें लगता है कि वो हर मैच में अच्छर प्रदर्शन करेंगे। उन्हें इसका अंदाजा नहीं होता कि उनके जीवन में क्या हो रहा है । गिरजा/ईएमएस 14 सितंबर 2025