सिडनी (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया ए की टीम भारत ए के खिलाफ इसी माह के होने वाले दो चार दिवसीय मैचों में ऑलरांडर आरोन हार्डी के बिना ही उतरेगी। हार्डी कंधे की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उन्हें ट्रेनिंग सत्र के दौरान बाएं कंधे में चोट लग गई थी जिसके कारण उन्हें एक माह तक खेल से दूर रहना होगा। आरोन का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा है कि हार्डी आने वाले सप्ताह में पर्थ में रिहैब पूरा करेंगे और शेफील्ड शील्ड सत्र से वापसी करेंगे। आरोन से पहले लांस मॉरिस और कैलम विडलर भी ऑस्ट्रेलिया ए टीम से बाहर हो गये थे। इसी कारण ऑलराउंडर विल सदरलैंड को 23 सितंबर से लखनऊ में शुरू होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए बुलाया गया है। गिरजा/ईएमएस 14 सितंबर 2025