नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत के लक्ष्य सेन ने हॉन्ग कॉन्ग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है। लक्ष्य ने पुरुष एकल में विश्व के नौवे नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपै के चोउ तियेन चेन को करीब एक घंटे तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में 23-21, 22-20 से हराया। लक्ष्य करीब दो साल बाद किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने पिछली बार जुलाई 2023 में कनाडाई ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। लक्ष्य का सामना अब चीन के दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी लि शि फेंग से होगा। लक्ष्य ने जीत के बाद उत्साहित होकर कहा, ‘‘यह काफी प्रतिस्पर्धी मैच था और चोउ ने बहुत अच्छा खेला। मुझे खुशी है कि आखिरी क्षणों में संयम रखते हुए मैंने जीत दर्ज की है। हम दोनों एक दूसरे के खिलाफ कई बार खेल चुके हैं इसलिए मुझे पता था कि लंबी रेलियां होंगी। अब मेरा लक्ष्य फाइनल जीतना है।’’ वहीं इससे पहले एक अन्य सेमीफाइनल में जीत के साथ ही भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी पुरुष युगल के फाइनल में पहुंच गयी है। सात्विक और चिराग की जोड़ी ने चीनी ताइपे के बिंग-वेई लिन और चेन चेंग कुआन को 21-17, 21-15 से हराकर इस सत्र में छह सेमीफाइनल मुकाबलों में मिली हार के बाद अपने पहले फाइनल में जगह बनाई है। इस जोड़ी का सामना अब चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग तथा चीनी ताइपे के फैंग-चिह ली और फैंग-जेन ली के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। गिरजा/ईएमएस 14 सितंबर 2025