खेल
14-Sep-2025


:: यूटीटी राष्ट्रीय रैंकिंग चैंपियनशिप में कर्नाटक और बंगाल का दबदबा ; रोमांचक फाइनल में राजदीप और साक्ष्या ने भी जीते अंडर-11 खिताब :: नई दिल्ली (ईएमएस)। त्यागराज स्टेडियम में संपन्न हुई दूसरी यूटीटी राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में आज कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-13 वर्ग में कर्नाटक के एम. सिद्धांत और पश्चिम बंगाल की दिव्या पॉल ने अपने-अपने फाइनल जीतकर राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब हासिल किया। वहीं, अंडर-11 वर्ग में भी बंगाल के राजदीप बिस्वास और कर्नाटक की साक्ष्या संतोष ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। लड़कों के फाइनल में कर्नाटक के एम. सिद्धांत ने वेस्ट बंगाल के जेम महालनाबिश को 3-1 के स्कोर से मात दी। यह मैच बेहद रोमांचक रहा, जिसमें सिद्धांत ने पहले दो गेम 11-3 और 11-7 से जीतकर बढ़त बनाई, लेकिन जेम ने तीसरे गेम में 7-11 से वापसी की। निर्णायक चौथे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जहाँ सिद्धांत ने 13-11 के स्कोर से गेम और मैच जीत लिया। वहीं, लड़कियों के फाइनल में, बंगाल की दिव्या पॉल ने अपनी ही राज्य की देबांशी चक्रवर्ती को 3-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। दिव्या ने यह मुकाबला 11-8, 11-7, 12-10 के स्कोर से आसानी से जीत लिया, जिससे उनकी बेहतरीन फॉर्म की पुष्टि हुई। अंडर-11 वर्ग के फाइनल भी कम रोमांचक नहीं थे। लड़कों के फाइनल में बंगाल के राजदीप बिस्वास ने पंजाब के सात्विक शर्मा को 3-1 से हराया। राजदीप ने 11-9, 11-6, 13-11 के स्कोर के साथ जीत दर्ज की, जबकि लड़कियों के फाइनल में कर्नाटक की साक्ष्या संतोष ने बंगाल की दायिता रॉय को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। साक्ष्या ने यह मैच 11-3, 11-9, 11-5 के स्कोर से जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रकाश/14 सितम्बर 2025